कोरोना वायरस /
" alt="" aria-hidden="true" />
मुरैना. दुबई से लौटने के बाद खुद को 14 दिन तक होम क्वारेंटाइन में रखने के बजाय पारिवारिक कार्यक्रम आयोजित करने वाले कोरोना पॉजीटिव युवक के खिलाफ सिविल लाइन थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। सिविल लाइन टीआई विनय यादव की रिपोर्ट पर आरोपी युवक के ऊपर दुबई से लौटने की जानकारी छिपाकर सैकड़ों लोगों की जान खतरे में डालने पर धारा 279-277 के तहत केस दर्ज किया गया है। वहीं कोरोना संक्रमित युवक के संपर्क में आए जिन 16 लोगों के सैंपल 2 दिन पहले भेजे गए थे, उनमें से 9 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं 7 सैंपल खराब होने की वजह से इनके सैंपल जांच के लिए दोबारा डीआरडीई लैब ग्वालियर भेजे जाएंगे।