जरूरतमंद, असहाय गरीबों को सरोकर योजना के तहत शहर के विभिन्न स्थानों पर भोजन एवं राषन पैकेट किए जा रहे वितरित  
जरूरतमंद, असहाय गरीबों को सरोकर योजना के तहत शहर के विभिन्न स्थानों पर भोजन एवं राषन पैकेट किए जा रहे वितरित

 


सागर | " alt="" aria-hidden="true" />कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु जिले में धारा 144 को लागू किया गया है। जिसके अंतर्गत कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्रीमती प्रीति मैथिल नायक के निर्देशानुसार सरोकार योजना अंतर्गत गरीब, निर्धन, बेसहारा, जरूरतमंद, व्यक्तियों को भोजन के पैकेट एवं राशन के पैकेट शहर के विभिन्न स्थानों जैसे शनिदेव मंदिर, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, पहलवान बाबा, दादा दरबार, बालाजी मंदिर, राहतगढ़ बस स्टैंड, बाईसा  मोहल्ला,  मोती नगर थाना चैराहा, गोला कुआं, गुलाब बाबा कॉलोनी, संजय नगर कॉलोनी, संजय ड्राइव, मकरोनिया के विभिन्न चिन्हित स्थान एवं सागर की सीमा पर लगे फोरलाइन,  भैंसा नाका बाईपास, नई गल्ला मंडी, गल्ला मंडी बम्होरी चैराहा पर वितरित किए जा रहे हैं।