कोरोना संक्रमित युवक के धर से पुलिस-प्रशासन को तलाशी के दौरान एक डायरी मिली थी, जिसमें उसके नाते-रिश्तेदार, सगे-संबंधियों सहित 1500 लोगों के नाम दर्ज मिले हैं। अफसरों ने बताया कि इन सभी लोगों की सभी 7 ब्लॉक में तलाश जारी है। अभी तक एक हजार से अधिक लोग तलाशे जा चुके हैं। वहीं कुछ रिश्तेदारों को शिवपुरी, भिंड व धौलपुर जिलों के स्वास्थ्य विभाग ने होम क्वारेंटाइन किया है। रविवार को संक्रमित के मेलजोल वाले 919 लोगों को होम क्वारेंटाइन किया गया है।
त्रयोदशी में शामिल होने आए 22 रिश्तेदारों को तलाशा, जिला अस्पताल में भर्ती
कोरोना संक्रमित युवक के घर उसकी मां की त्रयोदशी में शामिल होने के लिए 22 अन्य रिश्तेदारों को भी स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 24 घंटे में तलाश कर जिला अस्पताल में आइसोलेट किया है। इन सभी लोगों पर वायरस ने अटैक किया है या नहीं, इसकी जांच के लिए इन सभी के सैंपल भेजे जाएंगे। अभी जिला अस्पताल में 12 पॉजीटिव सहित कुल 56 लोग आइसोलेशन सेंटर में भर्ती हैं।
सिहोरी में मिले 2 युवक, संक्रमित के संपर्क में आए थे
दुबई से लौटे कोरोना संक्रमित युवक की मां की त्रयोदशी में उसके संपर्क में आए सिहोरी (कटैलापुरा) गांव के दो युवकों को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव से खोज निकाला। हालांकि इन युवकों में कोरोना जैसे कोई लक्षण नहीं दिखे, फिर भी इनके चेकअप के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इन्हें एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा।
कोरोना संक्रमित की डायरी मिली